नमस्कार दोस्तों, आज के युग में हमारे सभी के पास एक तो बैंक खाता होना जरूरी है। हमें हर जगह बैंक खाते के जरूरत पड़ती ही है, और शायद आपको भी कभी तो इसकी जरूरत पड़ी ही होगी। आपका बैंक खाता तो होगा ही किसी ना किसी बैंक में। लेकिन अगर आपका कोई भी बैंक में खाता नहीं है और आप बैंक खाता खोलना चाहते हो तो आप सही लेख पे आए हो। जैसे बैंक बहुत अलग अलग तरह की होती हैं वैसे ही बैंक खाते भी बहुत तरह के होते हैं, लेकिन सबसे बढ़िया बैंक खाता होता है बचत खाता। बचत खाता खोलने में आपको किसी भी प्रकार के पैसे की आवश्यकता नहीं होती हैं। लेकिन अब आपके मन में एक खयाल आता होगा कि कौनसे बैंक में हम हमारा बचत खाता खोले? तो इसका हल में आपको आज के लेख में बताऊंगा। Jupiter Saving Account यह बचत खाता आप के लिए सही रहेगा। और इस खाते को खोलने के लिए आपको कही जाने के जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।
मैने आज के लेख में आपको सभी जानकारी दी हुई है जैसे कि आप घर बैठे बैंक खाता कैसे खोल सकते हो, आपको जुपिटर बचत खाता ही क्यू खोलना चाहिए, और इसके क्या क्या फायदे हैं। यह सभी जानकारी आपको इसी लेख में मिल जाएगी, इसलिए यह लेख पुरा पढ़े। आपको सबसे पहले में बताना चाहता हूं कि Jupiter Saving Account Online कैसे खोले?
खाता खोलने से पहले मैं आपको बता दूं कि यह खाता खोलने में आपको किसी भी प्रकार के पैसे की आवश्यकता नहीं है आप मुफ्त में यह खाता खोल सकते हो। सिर्फ आपको नीचे दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। यह ध्यान रखते हुए आप घर बैठे मुफ़्त में बैंक खाता खोल सकते हो।
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हैं
Jupiter Bank Account Opening Online
- मैने एक नीचे बटन दिया है Open Jupiter Saving Account का उसपर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको आपकी पैनकार्ड डिटेल्स, नाम, मोबाइल नंबर और पिनकोड डालना है। फिर आपको सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना है।
- फिर आप Play Store पर Redirect हो जायेंगे, आपको जुपिटर ऐप डाउनलोड करना है।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको सभी परमिशन उस ऐप को दे देनी है। फिर आपको आपका आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर वहां पर डालना है।
- आपको अब आपकी पैनकार्ड डिटेल्स डाल देनी है और आपका नाम वेरिफाई करना है।
- अब आप Federal Bank Page पर जायेगे। आपको वहां पर आपकी KYC पूरी करनी है।
- अब आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है और टर्म्स और कंडीशन स्वीकार करनी है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा वह Otp आपको वहां डालना है, और KYC पूरी करनी है।
- अब आप जुपिटर पर फिर से आ जायेगे। वहां पर आपको आपका एड्रेस वेरिफाई करना है।
- अब आपको आपकी कुछ जरूरी जानकारी वहां पर डालनी है। जैसे कि आपकी इनकम आप क्या करते हो। आप Married हो या Unmarried हो यह सभी जानकारी वहां पर डालनी होगी।
- अब आखिर में आपको आपका एक MPIN सेट करना है। MPIN सेट करने के बाद आपका खाता खुल जाएगा।
मैने बोहोत ही आसान भाषा में आपको बताया है कि, Jupiter Saving Account Online कैसे खोलते हैं। यह एक सबसे अच्छा Zero Balance Saving Account हैं। अगर आपको भी एक ऐसा ही बैंक खाता खोलना हो तो आप मैने बताए हुए तरीकों से आप खोल सकते हो।
मैं आपको बताता हूं कि आपको यही बैंक खाता क्यों खोलना चाहिए। यह बैंक खाता आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन खोल सकते हो। आपको बैंक में भीड़ में खड़े रहने की कुछ भी जरूरत नहीं है। इसके कुछ फायदे मैने आपको नीचे बताये हैं।
- यह खाता आप 100% डिजिटल खोल सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार के कागदाज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- यह खाता आप बहुत ही आसान तरीकों से खोल सकते हो। यह आपके के बोहोत ही जल्दी काम करेगा। और इस बैंक की बैंकिंग बोहोत सिक्योर है।
- इस बैंक के डेबिट कार्ड से आप कुछ भी व्यवहार करते हैं तो आपको 1% कैशबैक मिलेगा।
- यह बैंक आपको 24/7 की मदद सेवा प्रदान करता है।
तो यह इस बैंक के फायदे हैं। अगर आप भी एक बचत खाता खोलना चाहते है , तो आप Jupiter Saving Account खोल सकते हो। यह खाता खोलने में आपको किसी भी तरह के पैसे देने की जरूरत नहीं है। मुफ्त में आप खोल सकते हो। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों को इस लेख की लिंक भेज सकते हो।
महत्त्वपूर्ण सूचना:
यह लेख सिर्फ आपको सिखाने के लिए था। अगर मेरी कुछ मदद आपको लगे या इस लेख से जुड़ी कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप मुझे डायरेक्ट ईमेल भेज सकते हो।
Email ID: contactas8282@gmail.com